कोटखाई तहसील के पुडग पंचायत के भवाना गांव के रहने वाले स्पर्श ने बढ़ाया क्षेत्र का मान,..
दरअसल स्पर्श शांकटा आर्मी मे लेफ्टिनेंट बन गए है इस सफलता पर पुरे क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर है, लेफ्टिनंट स्पर्श शांकटा के माता अर्चना शांकटा पिता विशाल शांकटा अपने बेटे की सफलता से बहुत खुश है उन्होंने बताया की स्पर्श को बचपन से ही आर्मी मे जाने का शौक था, स्पर्श की प्रारम्भिक शिक्षा लॉरेंस स्कूल सनावर से की उसके बाद एस आर ऍम यूनिवर्सिटी चिन्नई से उच्च शिक्षा प्राप्त की तथा 12जून 2021को इंडियन मिलिर्टी अकादमी से ट्रेनिंग पूरी की
0 $type={blogger}:
Post a Comment