कोटखाई में भी वितरित हुई कोविड-19 के रोगियों के लिए होम आइसोलेशन किट
हिमाचल सरकार द्वारा कोविड-19 के रोगियों के लिए होम आइसोलेशन किट प्रत्येक विधानसभा मे वितरित की जा रही है | इसी कडी मे आज मण्डल जुब्बल नावर कोटखाई में भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल जबेइक द्वारा प्रदान की गई ।उन के साथ अटल विहारी वाजपेयी इंजीनिरिंग कालेज के डारेक्टर रावेन्द्र चौहान मण्डल उपाध्यक्ष अशोक जस्टा, सिकन्दर चौहान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकुश चौहान, जिला परिषद थरोला वार्ड अनिल कालटा, जिला महासू सचिव देव श्याम, युवा मोर्चा सचिव क्षितिज चौहान, मोहन्द्र राजटा, गुम्मा पंचायत प्रधान राजेन्द्र चौहान मौजूद रहे। मण्डल अध्यक्ष गोपाल जबेइक ने कहा है कि जय राम सरकार की ओर से होम आइसोलेशन किटे सभी कोरोना संक्रमित लोगो तक पहुंचाई जायेगी। उनोने कहा है सरकार का प्रयास है कि जनता का दुख दर्द कम हो । मण्डल अध्यक्ष ने कहा है कि अभी तक मण्डल ने लगभग 11 हजार मास्क, सभी स्थानीय बाजार, पंचायत व गांव गांव भाजपा कार्यकर्ताओ ने सेनेटाइज किये ओर 21 परिवारों को राशन कीट दी गयी। हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र मेप्रत्येक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए दृढ़संकल्पित है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment