चन्द्र भूषण वर्मा ने भारत तिब्बत समनवय संघ हिमाचल प्रांत में युवा महामंत्री बनने पर संघ के सभी पदाधिकारियों का जताया आभार
शिमला 2जून:: पहाड़ों के राजधानी शिमला के युवा समाजसेवी और कुशल व्यक्तित्व चन्द्र भूषण वर्मा को भारतीय तिब्बत समनवय संघ ने उत्तर क्षेत्र हिमाचल प्रांत में प्रांत युवा अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा के अध्यक्षता में प्रांत युवा महामंत्री का दायित्व सौंपा। संघ में प्रांत युवा महामंत्री का दायित्व मिलने पर चन्द्र भूषण ने सबसे पहले प्रदेश पदाधिकारीगण बी आर कौंडल, राजेन्द्र भट्ट, प्रदीप सिंगटा तथा अपने युवा साथियों तन्जिन वंगज्ञाल और अजय चौहान का भी आभार व्यक्त किया
चन्द्र भूषण वर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के संगठन से जुड़कर चीन के खिलाफ चल रहे इस सँघर्ष में सहभागी बनने पर मैं
0 $type={blogger}:
Post a Comment