ननखडी में कार दुर्घटनाग्रस्त
तहसील ननखरी में आज 3:30 बजे के आसपास ग्राम पंचायत कुंगल बाल्टी के अंतर गत सोईधार के समीप गाड़ी नंबर HP06A 9584 tyoga कार गहरी खाई में जा गिरी कार में सवार लोग ननखडी से घर जा रहे थे और रास्ते में कार गहरी खाई में जा गिरी मौके पर कूंगल बाल्टी के उप प्रदान राजेशवर कायत व ग्रामीणों द्वारा और पुलिस वीभाग दुबारा कार में सवार लोगो को कड़ी मुष्कत के बाद रेस्कु किया गया कार में 3 लोग सवार थे जिस मे 1 अजीत सिंह उम्र 55 साल पुत्र मायाराम गांव करोली डीम को ननखडी सीएचसी ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया
2 कुशाल उम्र 40साल पुत्र माठू राम गांव खामाडी
3 विपिन कुमार उम्र 45 साल पुत्र मंगत राम गांव डीम के रहने वाले है और दोनों को आईजीएमएसी शिमला रेफर कर दिया गया है sho नंखारी चमन लाल नेगी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है
0 $type={blogger}:
Post a Comment