जिला शिमला के अति दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार में न्यू पैंशन स्कीम ईम्पलॉईज़ एसोसिएशन का झण्डा बुलंद


जिला शिमला के अति दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार में न्यू पैंशन स्कीम ईम्पलॉईज़ एसोसिएशन का झण्डा बुलंद |
जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ डोडर-क्वार NPSEA जम्बो  कार्यकारिणी का गठन| इस अवसर पर राज्य उप-प्रधान नित्या नंद शदाट, चिड़गॉव खण्डाध्यक्ष बसंत खनाण, नरेश शर्मा व राजेश जुन्टा भी उपस्थित रहे |
एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ की इस बैठक में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई | 
क्षेत्र में नेट सुविधा न होने से अधिकतम कर्मचारी NPSEA की गतिविधियों से अनभिज्ञ थे |
एन०पी०एस० महासंघ के जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारीयों के मूल वेतन जमा डी०ए० का 10% कर्मचारीयों से कटता है और 14% की राशि सरकार की ओर से उसमें जमा होती है | सेवानिवृति पर कुल जमा  पूंजी का 60% नगद भुगतान किया जाता है और शेष 40% यू०टी०आई०, एल०आई०सी०,एस०बी०आई० व अन्य के कॉपरेट सेक्टर के पास जमा रहती है जिसका ब्याज कर्मचारीयों को पैंशन के रूप में प्रदान किया जाता है जोकि एक एल०आई०सी० आधारित सकीम है | जिससे स्पष्ट है कि सरकार कॉरपरेट सेक्टर के मुनाफाखोरों को ही पालने पर तूली है और आम कर्मचारी व भविष्य की होनहार पीढ़ी को ज़बरदस्ती उनकी चुंगल में फंसाकर एन०पी०एस० और आऊटसोर्स जैसी नितियों को बढ़ावा दे रही है जिससे की कर्मचारी वर्ग के साथ एक बहुत बड़ा धोखा हो रहा है | यदि समय रहते इस पर सरकार ध्यान न दें तो निकट भविष्य में देश और समाज के अंदर आर्थिक अस्थिरता व बहुत बड़ी खाई पैदा होगी | इससे कर्मचारीयों की सेवानिवृति के बाद के समय को बिलकुल अंधकारमय बनाकर रख दिया है|  इससे कर्मचारीयों व सरकार अपने साथ बहुत,बड़ा धोखा कर रही है| एन०पी०एस० कर्मचारी इस विषय पर लामबंद हो चूके हैं और यदि सरकार ने समय रहते एन०पी०एस० कर्मचारीयों केंद्र की 2009 की अधिसूचना जिसके तहत मृत्यु होने पर पारिवारिक पैंशन का प्रावधान है को तुरन्त लागू नही किया और पुरानी पैंशन की बहाली नहीं की तो आने वाले समय में यह सरकार के लिए भी यह एक सुखद परिणाम दायक नही होगा| अत: माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि समम रहते इसका समाधान करे वर्ना कर्मचारी न चाहते हुए भी मज़बूर होंगे |
इस अवसर पर राज्य उप-प्रधान नित्या नंद शदाट ने भी अपने विचार रखते हुए संगठन के इतिहास व इसकी मज़बूती पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक कर्मचारीयों को इस पैंशन बहाली की मुहिम से जुड़ने का आग्रह किया | एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ की टीम के डोडरा-कवार पहुंचने पर कई कर्मचारी भावभिभोर भी हुए |
इसके साथ ही एन०पी०एस०  डोडरा-क्वार खण्ड  कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें संजीव कुमार को अध्यक्ष, ईशोद कुमार को वरि० उपाध्यक्ष, वौपिन कुमार को महासचिव, दलीप कुमार को कोषाध्यक्ष, अजिन्द्र पाजटा को सं० सचिव, गोपाल सिंह को मुख्य सलाहकार, लायक राम को उप-प्रधान, कैलाश ठाकुर को प्रैस सचिव |
महिला विंग का भी गठन किया गया | पूजा मलाटा को महिला विंग का अध्यक्ष, शालू मस्तान को महासचिव और बाजी लाल, लक्ष्मी देवी व रोशना देवी को मुख्य कार्यकारिणी में लिया गया|
शेष कार्यकारिणी का विस्तार आगामी बैठक में किया जाएगा |
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment