विकास खंड अधिकारी करण सिंह व बीडीसी चेयरमैन रेखा चौहान ने ग्राम पंचायत घूंडा भडेच में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
आज खंड विकास अधिकारी जुब्बल कोटख़ाई खंड करण सिंह व बीडीसी चेयरमैन रेखा चौहान ने ग्राम पंचायत घूंडा भडेच मे चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया एवं भडेच गाँव मे चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया. उन्होंने युवा मंडल भडेच के द्वारा गाँव के विकास के लिए क्रियान्वित की जा रही गतिविधियों की सराहना भी की एवं भावी योजनाओं पर भी चर्चा की गई. यह सभी कार्य समस्त ग्रामवासी भडेच व युवाओ के सेहयोग के कारण ही संभव हो पा रहे हैं.इस अवसर पर ग्राम पंचायत घूंडा भडेच के उप प्रधान नरेश शर्मा, जे ई नरेश चौहान, पंचायत सचिव सुरेश शर्मा, वार्ड सदस्य प्रदीप शर्मा व युवा मंडल भडेच के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
0 $type={blogger}:
Post a Comment