कोविड संक्रमण के कारण घरों में आइसोलेट रोगियों को प्रदेश सरकार राहत की किट उनके घर द्वार उपलब्ध करवा रही है ,इसी कड़ी में भाजपा मण्डल भी रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायत मे जाकर स्वयं राहत की सौगात #आइसोलेशन #किट रोगियों के घर द्वार पहुंचा रही है,और उनको विश्वास दिलाया जा रहा है कि इस संकट की इस घड़ी में जनहितैषी भाजपा सरकार जन जन के साथ खड़ी है। सभी रोगियों एवं परिजनों को बताया कि आपदा के इस काल में अपने आप को अकेला न समझे । प्रदेश सरकार न केवल आपके साथ खड़ी है अपितु उनकी समस्याओं के निवारण एवं कोविड -19 के संकट को समाप्त करने के लिये निरंतर प्रयासरत है और यह किट घर पर की रोगियों की सहायता के लिये हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में गत वर्ष जारी की गई है ताकि सभी सकारात्मक तरीके से कोरोना से विजय प्राप्त कर सके।
#हारेगा #कोरोना #जीतेगी #देवभूमि
0 $type={blogger}:
Post a Comment