कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कुल्लू में एसपी सीएम सिक्योरिटी में हुई झड़फ को बताया शर्मसार

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कुल्लू में  एसपी सीएम सिक्योरिटी में हुई झड़फ को  बताया शर्मसार


कुल्लू में केंद्रीय मंत्री और सीएम के कार्यक्रम में एसपी ओर सीएम सिक्योरिटी में हुई झड़फ पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है और इसे हिमाचल को शर्मसार करने वाली घटना करार दिया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा ।जिस तरीके से प्रदेश के मुख्यमंत्री  और केंद्रीय मंत्री जो हिमाचल प्रदेश में अतिथि के रूप में आए थे उनके सामने जो घटना घटित हुई है। जिस तरीके से जिला कुल्लू के एसपी प और सीएम सिक्योरिटी के एडीशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के बीच में जो झड़प हुई है। जिस तरीके से मुख्यमंत्री  और केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में एक दूसरे को लात और घूंसे मारे गए है वो  केवल सरकार को ही नहीं लेकिन हिमाचल प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना और हम औरों को लॉ एंड ऑर्डर की क्या दुहाई देंगे जब हिमाचल प्रदेश के आला अधिकारी पुलिस के आला अधिकारी इस तरीके की हरकतें करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के सामने करने की हिम्मत रखते हैं मेरा यह निवेदन सरकार से रहेगा कि इसमें एक कड़ा कदम सरकार को उठाना चाहिए 
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment