आज न्यू० पैंशन सकीम ईम्पलॉईज़ एसोसिएशन की बैठक कोटखाई के उद्यान विभाग सभागार में संपन्न हुई

 |
बैठक में एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा प्रमुखता से उपस्थित रहे| बैठक के लिए राज्य उपाध्यक्ष नित्या नंद शदाट, डा० विनोद डोल्टा ( उ०विभाग)  व जुब्बल - कोटखाई खण्ड उप-प्रधान मनोज सरजोल्टा की भूमिका सराहनीय रही | बैठक को संबोधित करते हुए एन०पी०एस० महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने सरकार से अति शीघ्र केंद्र की एन०पी०एस० की 2009 की अधिसूचना को तुरंत प्रभाव से लागू करने व अपने दृष्टि पत्र अनुसार पुरानी पैंशन को शीघ्र बहाल करने का पुन: आग्रह अलबत्ता यह एन०पी०एस० कर्मचारीयों की ज्वलंत मांग निकट भविष्य में किसी भी दल को खतरे की घंटी साबित हो सकती है| बैठक में विभिन्न विभाग के कर्मचारीयों ने हिस्सा लिया |
इसके साथ ही एन०पी०एस०ई०ए०  कोटखाई खण्ड की कार्यकारिणी का भी  गठन किया गया  जिसमें मुनी लाल को अध्यक्ष, कपिल शर्मा वरि० उपाध्यक्ष, धीरज कुमार महासचिव, सुरेश कुमार सं०सचिव, अरूण जस्टा कोषाध्यक्ष, प्रदीप कुमार उप-प्रधान मुकेश थान्टा मुख्य सलाहकार सर्व सहमति से चुने गए | इसके साथ ही निर्णय भी लिया गया है कि आगामी बैठक में महिला विंग का गठन अलग से किया जाएगा|
कार्यकारिणी के विस्तार भी शीघ्र ही आम एन०पी०एस० कर्मचारियों के सहयोग से किया जाएगा |
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment