हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ की प्रदेश पदाधिकारी की अहम बैठक 27 जुलाई 2021 को संघ कार्यलय काली बाड़ी शिमला में हुई ।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री दूनी चंद ठाकुर ने विद्युत बिजली बोर्ड प्रबंधक पर आरोप लगाया कि वह तकनीकी कर्मचारियों की समस्यायों को जानबूझ कर लटका रहा है व जो माँगे मानी हुई है उनको जल्द लागू करें ।
अगर विद्युत बोर्ड प्रबंधक मांगों को लागू नहीं करता है तो कल से समस्त तकनीकी कर्मचारी काले बिल्ले लगा कर 7 दिनों तक काम करेगा और 02/08/2021 को प्रदेश पदाधिकारी विद्युत मुख्यालय शिमला मैं कार्मिक भूख हड़ताल पर बैठगा ।
प्रदेश अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि वह भी 21 जनवरी 2019 में की गई घोषणा को लागू करवाया जाए जिसके लिये सर्विस कमेटी की बैठक करने के आदेश दें क्योंकि इस में प्रदेश सरकार की ओर से वित्त सचिव का होना अनिवार्य होता है उनको भी निर्देश दें कि वह भी बैठक में सहयोग करें।
नेक राम ठाकुर
प्रदेश महामंत्री
0 $type={blogger}:
Post a Comment