ग्राम पंचायत बाघी में वन महोत्सव के उपलक्ष्य पर वृक्ष लगाय गए
आज कोटखाई के ग्राम पंचायत बाघी में वन महोत्सव के उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत प्रधान श्री रूप लाल जस्टा , उप प्रधान श्री सौरव रोहठा , पंचायत मेंबर श्री कलम सिंह सगरोली, सचिव श्री देव राज वर्मा, SBl के मेनेजर श्री गंगन विष्ठ , आशा वर्कर श्रीमति रेखा रोहठा , श्री संजीत कुमार व श्री नीतिन ने पेड़ लगाने में सहयोग दिया। आज सोईगाड़ के जंगल मे plantation की गई । पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment