नावर क्षेत्र भाजपा की बैठक मंडल महामंत्री राकेश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस बैठक में शिमला संसदीय क्षेत्र के पूर्ण कालिक विस्तारक अक्षय भरमौरी, जिला महासू सचिव व इस जोन के प्रभारी महेंद्र कालटा, नावर क्षेत्र के पाँच ग्राम केन्द्रो के अध्यक्ष,यहाँ के 18 बूथों के अध्यक्ष व सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस बैठक में शिमला संसदीय क्षेत्र के पूर्णकालिक विस्तारक अक्षय भरमौरी जी ने जुब्बल नावर कोटखाई उप चुनाव के दृष्टिगत नावर के सभी पदाधिकारियो के साथ बैठक कर 18 बूथों के कार्यक्रम तय किये।
0 $type={blogger}:
Post a Comment