*प्रदेश विश्वविद्यालय में एनएसयूआई ने राजा वीरभद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि



*प्रदेश विश्वविद्यालय में एनएसयूआई ने राजा वीरभद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि*

*छात्र समुदाय सहित शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी भी रहे मौजूद*


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एनएसयूआई इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री व जननायक राजा वीरभद्र सिंह को याद किया। इस मौके पर विवि परिसर के पिंक पेटल स्थान पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विवि के छात्र समुदाय द्वारा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। एनएसयूआई के प्रदेश संगठन महासचिव मनोज चौहान ने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह का समूचे प्रदेश के विकास सहित प्रदेश में शिक्षा के उत्थान में भी अतुलनीय योगदान रहा है। मनोज चौहान ने प्रदेश सरकार से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का नाम राजा वीरभद्र सिंह के नाम पर रखने की मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष वीनू मेहता ने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह हमेशा ही हम सब के दिलों और एहसास में जिंदा रहेंगे। विवि परिसर अध्यक्ष परवीन मिन्हास ने जानकारी दी कि एनएसयूआई द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में छात्रों सहित विवि के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने भी राजा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको याद किया। इस दौरान मनोज चौहान, वीनू मेहता, परवीन मिन्हास, यासीन बट्ट,रजत भारद्वाज, मोहित, डैनी पंगवाल, रजत राणा, अरविंद, बबिता पोजटा, कृतिका शर्मा, योगेश यादव, अखिल आदि छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment