विद्यार्थी परिषद इकाई ननखरी द्वारा बनाया गया 73 वा स्थापना दिवस एबीवीपी पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान तहसील संयोजक सचिन सपटा रहे मुख्य वक्ता!
nankhari इकाई द्वारा ननखरी में 73 वा विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया यहां 9 जुलाई को मनाया जाना था परंतु पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के चलते देशभर में शोक के चलते इसे 14 जुलाई को अलग-अलग इकाइयों में मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता तहसील संयोजक सचिन सपटा रहे उन्होंने विद्यार्थी परिषद की स्थापना वह छात्रों का उद्देश्य के बारे में बताया इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व नगर इकाई अध्यक्ष विशेष अतिथि अभिषेक रहे उन्होंने विद्यार्थी परिषद के योगदान की बात रखी इस कार्यक्रम की शुरुआत उपाध्यक्ष देवेंद्र के स्वागत भाषण से हुई उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया वह विद्यार्थी परिषद के बारे में भी बताया इकाई सचिव मनोज कुमार ने धन्यवाद भाषण सहित इस भाषण को संपन्न किया इस कार्यक्रम में मीडिया प्रमुख दिव्या , मीडिया व सोशल मीडिया सह प्रमुख रिचिका, सह सचिव अंकुश, नगर इकाई कार्यकर्ता एंकर चांदनी, राहुल इत्यादि उपस्थित रहे!
0 $type={blogger}:
Post a Comment