विद्यार्थी परिषद ने मनाया 73 वां स्थापना दिवस।
रोहड़ू:-आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सीमा महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद का 73वें स्थापना दिवस और राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया गया । जिसमें संघोषटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला संगठन मंत्री शिमला ग्रामीण आकाश गौतम मौजूद रहे।
आकाश गौतम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित समाज हित और राष्ट्र हित के लिए कार्य करती रही है साथ ही साथ उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में भी समाज के हर व्यक्ति के साथ से विद्यार्थी परिषद खड़ी रही और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इस कोरोना काल में भी लोगों के बीच रहे और उनकी सहायता की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रोहडू नगर की नव कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें कि चुनाव अधिकारी अभिमन्यु द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें रोहडू नगर अध्यक्ष ऋषभ भपटा और नगर मंत्री विकास को चुना गया।
0 $type={blogger}:
Post a Comment