*अभाविप स्वामी विवेकानंद नगर इकाई,समरहिल ने मनाया अभाविप का 73वा स्थापना दिवस




*72 साल की हुई विद्यार्थी परिषद,पॉटर हिल में चलाया सफाई अभियान*

*अभाविप सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध : डॉ सुनीता*

*देश की एकता व अखंडता को समर्पित अभाविप  का हर कार्य: डॉ सपना*


आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद नगर इकाई ,समरहिल दारा अभाविप के 73वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर पॉटर हिल में  सफाई अभियान चलाया गया व साथ ही साथ संगोष्ठी भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डॉ सपना चंदेल जी रहे व उन्होंने विद्यार्थी परिषद की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला तथा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन भी किया । डॉ सपना चंदेल ने कहा कि अभाविप सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य करने वाला अग्रणी सामाजिक छात्र सगठन हैं , उन्होंने बताया कि अभाविप शुरुआत से ही देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए प्रयासरत है , चाहे वो धारा 370हटाने की मांग हो या फिर पूर्वोत्तर राज्यों में अंतर्राज्य छात्र जीवन दर्शन ( सील SEIL) के माध्यम से भारतीयता की भावना  जगाना हो या फिर वर्तमान समय में कोविड महामारी के चलते देश भर में सेवा कार्य करने की बात हो , अभाविप राष्ट्र के पुनर्निर्माण  हेतु निरंतर कार्य कर रही है। वहीं नगर मंत्री गौरव ने सफाई अभियान के समापन के पश्चात सभी स्थानीय लोगों व पर्यटकों से आग्रह किया है कि सभी अपने आस पास सफाई रखने में अपना सहयोग दें और कूड़ा न फैलाएं , उन्होंने युवाओं से भी उनकी इस मुहिम के साथ जुड़ने का आग्रह किया तो वहीं स्थानीय प्रशासन से भी निवेदन किया कि यदि कोई भी व्यक्ति कूड़ा फैलता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । नगर अध्यक्ष डॉ सुनीता ने कहा कि अभाविप स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों से प्रेरणा लेकर देश हित को सर्वोपरि मानते हुए कार्य कर रही है और विद्यार्थी परिषद सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन के लिए कार्य करती है , अभाविप राजनीति नहीं राष्ट्रनीति के लिए कार्य करती है ।  इस मौके पर हेमंत , गगन , सौरव ,अरुण सहित 17 युवाओं ने सफाई अभियान व संगोष्ठी में भाग लिया। 

Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment