कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी भी पहुंचे राजीव भवन शिमला स्वर्गीय विरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी भी पहुंचे राजीव भवन शिमला स्वर्गीय विरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की |इस बीच कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, राज्य अध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व शहरी मंत्री सुधीर शर्मा, व कांग्रेस के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला व सह प्रभारी संजय दत्त भी मौजूद रहे हिमाचल के और भी कांग्रेस के विधायक मौजूद रहे |इसके साथ साथ लोगों का जुलुस रहा लोग दूर दूर से अंतिम दर्शन करने पहुंचे, सिरमौर से लेकर भरमौर चम्बा से ऊना तक के सभी चाहने वाले राजीव भवन पहुंचे, पत्रकारों ने राहुल गाँधी से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन बातचीत नहीं हो पायी इसके पछश्चात् शव को रामपुर के लिए रवाना किया गया |कल रामपुर मे लोग एकत्रित होंगे और अंतिम बार अपने राजा के दर्शन करेंगे उसके बाद पुत्र विक्रमदित्य को राजगद्दी पर बिठाया जाएगा उसके बाद विरभद्र जी का अंतिम संस्कार किया जाएगा ||
0 $type={blogger}:
Post a Comment