शिमला के कुपवी में दर्दनाक सड़क हादसा,4 की मौत
शिमला दर्दनाक हादसा आज दिन में लगभग 2:30 पर उपमंडल चौपाल तहसील kupvi में एक कार नंबर एचपी 08 बी 9007 की दुर्घटना हो गई यह दुर्घटना कुपवी से 40 किलोमीटर दूर बाघ मझोली की कैंची पर हुई गाड़ी लगभग 100 मीटर दूर जा गिरी इस दुर्घटना में 4 आदमी की मौत हुई है 3 की घटनास्थल पर ही हो गई थी मरने वालों में सोहन सिंह पुत्र धनीराम उम्र 32 साल गांव बाग मझोलीजीवन सिंह पुत्र फन्दिया यराम उम्र 70 साल गांव बाग श्री राजेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र 32 साल गांव भाग मझौलीचौथी की मृत्यु पीएचसी हरिपुरधार में हुई इसका नाम विद्या देवी पत्नी श्री केदार सिंह उम्र 45 साल यह भी गांव मझोली बाग की रहने वाली हैइसमें एक आदमी रणबीर सिंह पुत्र धनीराम उम्र 30 वर्ष जो हिमाचल पथ पर निगम में परिचालक है इसे जोनल हॉस्पिटल सोलन के लिए रेफर कर दिया गया है एसएचओ थाना को पुलिस सहित मौके पर चले गए हैं पर दुर्घटना की जांच कर रहे हैं।
0 $type={blogger}:
Post a Comment