ननखड़ी में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
10 बजे ननखडी़ तहसील मुख्यालय के समीप वरिष्ठ एवं पदाधिकारियों ने शोक सभा का आयोजन ननखडी़ चौक के पार्क में आयोजित किया गया ।इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की विशाल प्रतिमा के आगे सभी लोगों ने पुष्प अर्पित करने के साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। उन्होंने शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी प्रकट की।
वहीं इस दौरान सभी लोगों ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री के निधन से पार्टी को भारी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई हो पाना अब नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने हिमाचल में एक समान विकास को तवज्जो दी हिमाचल में अब तक हुआ विकास पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की देन है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment