ठियोग मे दर्दनाक सडक हादसा,
दिनाँक 7-7-21 को सुवह 07.15 बजे प्रात: निहारी डा0 क्यारटू के पास एक गाडी न0 HP52A-4199 ALTO CAR सडक से करीब 150 मीटर नीचे खेत में गिर गई जिसमे गाडी चालक राजेन्द्र पुत्र स्व श्री निक्का राम गाँव जखोड डा0 क्यारटू तहसील ठियोग जिला शिमला हि0 प्र0 व उम्र0- 48 साल की मृत्यु हो गई है जो वाद पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल ठियोग में मृतक की लाश परिजनो के हवाले कर दी गई है । पुलिस ने 279, 304A IPC में मुकदमा पंजीकृत किया है ।जानकारी डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने जारी की
0 $type={blogger}:
Post a Comment