जल्द स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगी नगर पँचायत आनी की गलियां : नपंअध्यक्षा सरसा देवी
आनी, मधु शर्मा
आगमी आने वाले दिनों में आनी नगर पंचायत के हर बार्ड स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमगाएगा। आजकल इसके लिए आनी के सभी वार्ड में सर्वे हो रहा है , नपं आनी के सभी वार्ड सदस्य अपने वार्ड में लाइटों के सर्वे में जुटे है। इसकी सूचना
नगर पंचायत आनी की अध्यक्षा सरसा देवी ने दी । अध्यक्षा सरसा देवी और उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने कहा है कि नगर पंचयात आनी के विकास के लिए हम अग्रसर है । उन्होंने कहा कि नगर पंचायत आनी में स्ट्रीट लाइट के लिए अलग अलग बार्डों में बिजली विभाग की तरफ से सर्वे चलाया गया है । लाइटों को लगाने का काम नपं ने बिजली विभाग को दिया है । अनुमान है कि 7 बार्डों में 250 से 300 के आसपास लाइटें लगाने का प्रबधान किया जा रहा है। आजकल सर्वे चल रहा है ।, जल्द सर्वे पूरा करने की तैयारी चल रही है । विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय ठाकुर, एस डी ओ केहर सिंह व जेई अमर ठाकुर हर बार्ड में हर बार्ड सदस्य को लेकर बारीकी से सर्वे कर रहे है। आपको बता दें कि नगर में एक सुंदर चिल्ड्रन पार्क का भी निर्माण कार्य भी किया जाना है उसके लिए जगह का चिन्हित किया जाने पर अमल किया जा रहा है। कूड़े के उचित प्रबंधन के लिए डंपिंग की जगह का चयन किया जा रहा है इस कार्य मे राजस्व विभाग के कर्मचारी इसके कागज तैयार करने में लगे है। जैसे ही कागजी कार्यवाही पूरी होगी वैसे ही शेड काम शुरू हो जाएगा । नपं पँचायत के पास अपना कार्यलय नही है और न ही कोई कर्मचारी है जो नपं के कार्य मे सहयोग कर सके पर फिर भी आनी प्रशासन नपं का पूरा सहयोग करता आ रहा है । जैसे ही नपं आनी का अपना कार्यलय काम करना शुरू होगा वैसे ही समस्या के निदान के लिए उचित प्रबंध किये जायेंगे । अधिकतर समस्या कार्यलय के न होने के कारण आ रही है। जैसे ही ऑफिस और स्टाफ का प्रबंध पूरी तरह से होगा काम दोगुनी गति से होगा । फिर भी नपं आनी की नवनिर्वाचित कार्यकारणी जनता हर समस्या के निदान के लिए प्रयासरत है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment