राजकीय महाविद्यालय आनी में नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू
राजकीय महाविद्यालय आनी में नए सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रकिया सोमवार से आरंभ हो गया है। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रकिया शुरू कर दी है। हिमाचल उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा ज़ारी अधिसूचना के मुताबिक सोमवार से नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो गया है । महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन में कला,विज्ञान, वाणिज्य संकायों के कई छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन प्रवेश लिया । प्रवेश से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी तथा एडमिशन फॉर्म,प्रवेश शुल्क आदि कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी गई है ,जहां से विद्यार्थी अपने नई कक्षा के प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यताओं प्रमाण पत्र,हिमाचली प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,बीपीएल , आधार नंबर,बैंक अकॉउंट जैसे अन्य दस्तावेज़ों को भी अपलोड करना होगा ।
प्रवेश लेने के बाद विद्यार्थी एनएसएस और एनसीसी जैसी विभिन्न प्रोग्राम में जुड़ सकते है ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment