बारिश का कहर , सेव बागबानों की चिंताएं बढ़ी
पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखें तो अभी मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है ।वहीं 26 जुलाई को अनेक जगहों पर अत्यंत भारी वर्षा की भविष्यवाणी सही साबित हुई है।25 जुलाई से कुल्लु जिले में बारिश की और ज्यादा वृद्दि होगी और पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हुई। 26 जुलाई को कुल्लु, वाह्य सिराज, रामपुर के साथ इलाके में भी मेघ जमकर बरसे। प्रशासन ने पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा ना करने की सलाह दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी हिमाचल प्रदेश में बारिश से निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला बना रहेगा । जिसको देखते हुए भू स्खलन, नदियों का जल स्तर और सड़क मार्गों के अवरुद्ध होनें की ज्यादा संभावनाएं हैं । मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सतर्क रहने के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा ना करने की सलाह दी है।
कुल्लु जिले में भी लगातार बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है ।पिछले पांच दिनों से यहां बारिश हो रही है। नदियां में भी पानी का जलस्तर बढ़ने लगा है। लगातार हो रही बारिश अब राहगीरों के लिए भी परेशानी पैदा कर रही है। कई जगहों पर मलबा गिरने से लगातार यातायात प्रभावित हो रहा है। बारिश के कारण सेव तोडान भी प्रभावित हो रहा है
0 $type={blogger}:
Post a Comment