शिमला 08 अगस्त : शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के उपनगर बालूगंज में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे मार्केट कंपलेक्स का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया

शिमला 08 अगस्त : शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के उपनगर बालूगंज में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे मार्केट कंपलेक्स का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया । 


इस अवसर पर उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों एवं परियोजना में कार्य कर रहे अधिकारियों को मार्केट कंपलेक्स का कार्य निर्धारित तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।  


उन्होंने हिमुडा के माध्यम से बालूगंज चौक पर निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र भवन का निरीक्षण भी किया और चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया । उन्होंने हिमुडा के अधिकारियों को दो महीने के भीतर भवन के शेष बचे कार्य को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए ताकि इस भवन को संचालित किया जा सके। 
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment