हिमाचल व उतराखांड के मशहूर गायक हनी नेगी आजकल हर एक की जुबान पर हाल ही में आए उनके 3 बड़े गाने जो की बहुत ही पसंद किए जा रहे हैं 2020 में आया उनका गाना मीठी मीठी बातें जो की 3 मिलियन के करीब है और उसके बाद एक और गाना #मेरी_बेगमा ने भी मात्र 1 महीने के अंतराल में 15 लाख का आंकड़ा पार कर दिया और उसके बाद एक और बड़ा गाना #रेशमा खूब आजकल सुर्खियों में है। इन सब गीतों का संगीत हिमाचल के प्रमुख संगीतकार राजीव नेगी ने दिया है और । और हनी नेगी ने बताया कि जल्द ही वह नया गाना करने जा रहे हैं जो की सरगम रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जायेगा
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment