आनी विकास खण्ड के डुघा महिलामण्डल ने चलाया स्वच्छता अभियान आनी, मधु शर्मा

आनी विकास खण्ड के डुघा महिलामण्डल ने चलाया स्वच्छता अभियान

  आनी, मधु शर्मा
आनी विकासखंड शिल्ली पँचायत के दुघा वार्ड नम्बर 2 के महिलामण्डल ने गांव के आसपास फैली गंदगी को साफ करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया। साफ सफाई करने के बाद महिलामण्डल कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें सभी महिलाओं ने भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता महिलामण्डल प्रधान कला देवी ने की। डुघा की महिलाओं ने गाँव मे साफ सफाई व्यवस्था को बनाये रखने में अपना पूरा योगदान दे रही है।इस दौरान महिलाओं ने गाँव के आसपास खाली जगह में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए तथा गाँव में फैली गंदगी व रास्तों,गलियों,नालियों समेत रास्तों की झाड़ियों को काटकर गांव को साफ सुथरा बनाया । महिला मंडल सचिव शकुंतला देवी व अन्य सदस्यों ने बताया कि सदस्यों ने वन विभाग के सहयोग से आम, अनार, अमरूद, नींबू, सेब, गलगल व मौसमी, देवदार सहित अन्य कई प्रजातियों के पौधे रोपे। उन्होंने कहा कि इन पौधों के रखरखाव के लिए भी महिला मंडल की महिलाएं वचनबद्ध है। इस मौके पर महिला मंडल प्रधान ने पर्यावरण सरक्षण को बनाये रखने के लिए पौधें रोपे गए व इनको आने वाली पीढ़ी तक संरक्षित करने की प्रतिज्ञा भी ली। उन्होंने सभी से कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा रखना के लिए एक योजना बनाई। पेड़-पौधों के बिना मानव समेत जीव-जंतुओं के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वहीं, महिलामण्डल की सभी सदस्यों ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील भी की।इस कार्यक्रम में महिलामण्डल प्रधान डूघा ग्राम पंचायत शिली बार्ड नंबर दो ने अपने गांव व जल स्त्रोतों को साफ सुथरा बनाया और प्रधान कला देवी व सचिव शकुंतला देवी की अध्यक्षता में तमाम गांव वासीयों को सुखा कचरा इकट्ठा करने को कहा और नशीले पदार्थों से बचने का सुझाव दिया इस मीटिंग में प्रधान कला देवी, सचिव शकुंतला देवी, कोषाध्यक्ष सुमित्रा देवी व सभी सदस्य जमीतरा देवी ,मीना देवी, करीशना देवी, सीता देवी, विमला देवी,कवीता, शांता, विमला, पूनम, प्रेम लता,रमा देवी, विमला देवी, मीना देवी,प्रभा देवी,विमला देवी, आशा देवी और विद्या देवी आदि अनेक महिलाओं ने भाग लिया । महिलामण्डल प्रधान ने वृक्षो के महत्व और इसके बचाव पर प्रकाश डाला। स्वच्छता अभियान के इस क्रम को लगातार जारी रखा जाएगा और साप्ताहिक  स्वच्छता कार्यक्रम लागू किये जायेंगे।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment