आदर्श विद्यालय आनी की एन एस एस इकाई ने रोपे विभिन्न प्रजातियों के पौधे
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के 40 राजकीय आदर्श विद्यालय आनी की एनएसएस इकाई के वालंटियर द्वारा के वन विभाग द्वारा निर्धारित वन क्षेत्र श्मशहर में देवदार सहित विभिन्न प्रजाति के कुल 250 पौधे रोपे गए । इस पौधारोपण मैं एन एस एस इकाई के इलावा आनी ब्लॉक की ज्ञान विज्ञान समिति के सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधि, श्मशहर महिला मंडल द्वारा देवदार सहित अलग-अलग किस्मों के पौधे रोपे गए । वन विभाग विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शमशर गांव के स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। पौधारोपण के उपरांत सभी लोगों को रिफ्रेशमेंट के रूप में प्रसाद बांटा गया । पौधारोपण के पश्चात एनएसएस के प्रभारी धर्म सिंह वर्मा, लेडी कोऑर्डिनेटर सोनिका कौंडल तथा भुवनेश्वर ठाकुर की अगुवाई में सभी एनएसएस के विद्यार्थियों को स्कूल लाया गया और स्कूल पहुंचने पर सभी विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट प्रदान करने के साथ-साथ एनएसएस के बारे में स्वयंसेवियों को एन एस एस इकाई की बेसिक जानकारी भी दी गई । शमशर में खाली पड़ी वन भूमि पर सफल एक दिविसिय एन एस एस पौधारोपण अभियान चलाया गया।
0 $type={blogger}:
Post a Comment