उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम कोटखाई में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पुलिस व होमगार्ड की परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे। उन्होंने बताया कि समस्त कार्यक्रम आजादी के अमरूत महोत्सव पर आधारित होंगे।
उन्होंने तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए विशेष रूप से उपमण्डलाधिकारी सौरव जस्सल को समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा।
उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल की अनुपालना के तहत कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिए सभी सम्बद्ध विभाग सक्रियता से कार्य करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त किरण बड़ाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चैहान, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकाॅल सचिन कंवल, गृह रक्षक वाहिनी से दिनेश कुमार, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा, विकास खण्ड अधिकारी जुब्बल कर्म सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment