शिमला टिककर वाया कोटखाई बस सेवा को शुरू करे सरकार ।
शिमला टिककर वाया कोठखाई मराथू, लोहटी, रोहणी, बझोहा घाट, पडाधारा, चाड़का, थरोला, टाऊ, देवरीरीघाट , केवलधार, चरोटधार, गुजांदली,बस सेवा पिछले काफी समय से बंद हैं रुट बंदकर दिया है जो समस्त जनता के लिए एक गंभीर विषय बना हुआ है । और जनता परेशान है आने जाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।एक ऐसे समय मैं जब हम सभी कोरोना महामारी का सामना कर रहे है और आम आदमी को आर्थिक तंगी का सामना करना पढ़ रहा है।पेट्रोल डीजल के दाम अपने उचतम सतर् पर पूँछ गए है।ऐसे समय मैं आम आदमी को सरकार से उमीद है की सरकार आम आदमी सुविधा पर्दान करे परन्तु वर्तमान B j p सरकार सुविघ! देनी तो दूर की बात है अपितु पूर्व कांग्रेस सरकार दवारा दी गई सुविधा को बी चिनने मैंने लगी है,जो बहुत निदनीय है। यह बस सेवा नावर और कोठखाई की बहुत बड़ी आबादी को जोड़ती हैं।आने जाने के साधन बने रहते है आम आदमी का छोटी गाडियों में सफर करना काफी मुश्किल है इस बस का रुट शुरू करना अति आवश्क है पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवम विधायक जुब्बल नावर कोठखाइ श्री रोहित ठाकुर जी के कार्यकाल में यह बस सेवा शुरू की गई थी इस बस के चलने से नावर वह कोठखाई की जनता को राहत मिली थी शिमला आना जाना काफी आसान हो गया था मगर सरकार ने आंखे मूंद कर इस बस का रुट बंद कर दिया है जो एक दुख की बात है जनता निराश है ।गरीब लोगो की मुश्किलें और तेज हो गई है ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग जुब्बल नावर कोटखाई मुन्नी लाल नरसेठ ,ओम प्रकाश रांटा,ज्वाला प्रसाद , राजिंदर रांटा , कृष्णा लाल,गिरधारी लाल जनार्था, नारायण सिह, भूपेश पानेट,रविंद्र तेगटा,कमल प्रकाश, प्यारे लाल नरेट , आर डी देशटा,बलदेव पापटा, राजिंदर जनार्था,अनिल गोंडखा,कमल रांटा,भूपिंदर पापटा,रविंद्र चौहान ,यशपाल पापटा, यशपाल रांटा,राजेश रांटा, बिनु जमालटा,ऋतु नरेठ, अमन चौहान, भूपिंदर चौहान,रमेश भपटा,अरुण देष्टा,विपिन देष्टा, बेली राम सर्मेट, पुरषोत्तम दास टंडन, सरन दास कौशल, रवि चौहान, सतीश,धन पकाश वमा,चंद्रपाल ,रजत गौडका, का कहना है कि नावर की समस्त जनता आक्रोश में है सरकार इस बस के रुट को शीघ्र अति शीघ्र शुरू करने की कृपा करें ताकि आम आदमी की समस्या का हल निकल सके और समस्या का समाधान हो सके ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment