ब्रेकिंग न्यूज़ :समरहिल के सांगटी में किराए के मकान में रह रहे कालेज छात्र ने लगाया फंदा

समरहिल के सांगटी में किराए के मकान में रह रहे कालेज छात्र ने लगाया फंदा।


शिमला : शहर के समरहिल के सांगटी में किराए के मकान में रहने वाले कुल्लू जिला के युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त किया। युवक कोटशेरा कालेज में प्रथम वर्ष का छात्र था। युवक ने खिड़की के परदे को फंदे के लिए इस्तेमाल किया। मृतक युवक की पहचान सन्तोष कुमार 19 साल पुत्र धनीराम के रूप में हुई है। वह कुल्लू जिला के आनी के खनग गांव का रहने वाला था। वह अपने भाई के साथ यहां रहता था और गत दिवस पहले ही शिमला आया था।डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टतया यह आत्महत्या का मामला पाया गया है, और सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment