कोटखाई की रावला क्यार पंचायत में 20 नवंबर को लगेगा आयुष मेडीकल कैंप, आयुर्वेद, होम्योपैथी व युनानी चिकित्सा से होगी जांचः डा. पंकज चौहान, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी
आयुष विभाग के सौजन्य से व ग्राम पंचायत रावला क्यार के संयुक्त तत्वाधान में जिला शिमला के कोटखाई क्षेत्र के ग्राम पंचायत रावला क्यार में आयुष मेडीकल कैंप 20 नवम्बर शनिवार को लगाया जायेगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुये डा. पंकज चौहान ने बताया कि इस निशुल्क मेडीकल कैंप के माध्यम से लोगों को घर द्वार पर विभिन्न रोगों की जांच व उपचार करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि इस आयुष मेडीकल कैंप में जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. पवन जैरथ व डॉक्टर शैली बंसल उपमंडलयीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की अगुवाई में आयुर्वेद चिकित्सा के अतिरिक्त युनानी व होमोपैथी चिकित्सा से भी रोगियों की जांच व निशुल्क दवाई भी दी जाएगी। इस चिकित्सा शिविर में आँख, नाक, कान व गला के रोगियों की विशेष जांच की जायेगी।
इसके अतिरिक्त रक्त जांच, बीपी, शुगर की भी जांच की जायेगी
प्रभारी डा. पंकज चौहान ने ग्राम पंचायत रावला क्यार व आसपास के क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि इस निशुल्क आयुष मेडीकल कैंप में पहुँच कर अपनी चिकित्सा जांच करवा कर कैंप के लक्ष्य घर द्वार सुलभ चिकित्सा को सफल बनायें।
Aatish Chauhan VICE pradhan ग्राम पंचायत रावला क्यार कोटखाई 🙏
0 $type={blogger}:
Post a Comment