2 सप्ताह बाद आखिर पिंजरे में फंसा 1तेंदुआ, आदमख़ोर या नही वन विभाग जूटा पता लगाने में ।

2 सप्ताह बाद आखिर पिंजरे में फंसा 1तेंदुआ, आदमख़ोर या नही वन विभाग जूटा पता लगाने में ।
शिमला,  दिवाली के बाद से तेंदुए की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम को 14 दिन बाद सफ़लता हाथ लगी है।टीम ने गुरुवार रात एक तेंदुए को पकड़ा है। शहर के कनलोग इलाके में जंगल में लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हुआ है। सूचना के मुताबिक बीती रात करीब साढ़े आठ बजे  एक पिंजरे में तेंदुआ आ फंसा है। रात करीब नौ बजे वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे। ट्रैंक्यूलाइजर गन से तेंदुए को बेहोश किया गया।


बताया जा रहा है यह तेंदुआ बड़ा है और पिंजरे में लगाए गए मांस के लिए यहां आया था। हालांकि अभी ये साफ नही हो पाया है कि ये वही तेंदुआ है जिसने कनलोग और डाउनडेल से दो बच्चों को उठाया था।  वन विभाग इस तेंदुए को पकड़कर  रेस्क्यू सेंटर टूटीकंडी ले गया है। वन विभाग का कहना है कि अभी जंगल में तेंदुए पकड़ने का ऑपरेशन जारी रहेगा। अब विभाग साक्ष्य से पता लगाने की कोशिश करेगा कि ये कौन सा तेंदुआ है।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment