पुलिस के हत्थे चढ़ा चकमा दे कर फरार हुआ कैदी
शिमला: हत्या के आरोप में हिरासत में चल रहा विचाराधीन कैदी नेपाली मूल का डाडी राम (35) पुत्र टिलू राम जो बुधवार को कोर्ट ले जाते समय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था उसे पुलिस ने तारादेवी के जंगल से दबोच लिया है। 2 दिन की कड़ी मश्कत के बाद भगोड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी ने जुलाई 2020 में ठियोग क्षेत्र में अपनी सास के साथ अप्राकृतिक दुराचार किया, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया था। ठियोग पुलिस की गिरफ्तारी के बाद वह कंडा जेल में बंद था। गौरतलब है कि आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरा के साथ साथ स्निफर डॉग का भी सहारा लिया है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment