शहरी विकास आवास नगर नियोजन विधि संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज विकास नगर हॉउसिंग बोर्ड कोलोनी में हुई आगजनी से प्रभावित मकान का दौरा किया


शहरी विकास आवास नगर नियोजन विधि संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज विकास नगर हॉउसिंग बोर्ड कोलोनी में हुई आगजनी से प्रभावित मकान का दौरा किया और इस घटना में मृतक के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
उन्होनें बताया कि अग्निशमन व पुलिस व प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आग पर काबू पा लिया गया तथा साथ लगते मकानों, परिवारों व कॉलोनी को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। उन्होनें कहा कि राहत नियमों के आधार पर मृतक के परिवार  को क्षतिपूर्ति े कर दी जाएगी। 
उन्होनें बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होनें क्षेत्र के अन्य लोगों से भी बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कुसुम्पटी मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, उपमण्डलाधिकारी बी0 आर0 शर्मा तथा पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment