जयराम सरकार ने पच्छाद को बड़ी बड़ी सौगातें दी है और बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाखों लोग लाभान्वित हुए है । अब यह कार्यकर्ताओ का फर्ज बनता है कि वे गांव गांव में इसका प्रचार करे और जरूरतमंद लोगों तक ये योजनायें पहुंचाए । यह बात पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने राजगढ़ में भाजपा पच्छाद मण्डल की मासिक बैठक के दौरान कार्यकर्ताओ से कही । पच्छाद मंडल मिडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने बताया कि बैठक में संगठनात्मक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई व केंद्र व प्रदेश नेतृत्व द्वारा नियुक्त किये गए कार्यक्रमो पर संघठन के कार्यों को गति देने पर विचार विमर्श किया गया । उन्होंने बताया कि विधायक रीना कश्यप ने शीघ्र ही हर बूथ का प्रवास करेंगी व गांव गांव तक खुद पहुंच कर समस्याओं का निवारण करेंगी । बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से मिशन 2022 में जुटने की अपील की ताकी 2022 में पुनः प्रदेश व पच्छाद में कमल का फूल खिलाया जा सके । बैठक में अरुण चौहान, राकेश नेगी, सुभाष, रीना ठाकुर,ओपी तोमर, अमित शर्मा, रंजीत ठाकुर, कपूर सिंह , विद्यानंद कश्यप , संजय शर्मा, अरुण ठाकुर, सुनीता आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment