कोटखाई :आशा कार्यकर्ताओं संघ कोटखाई ब्लॉक की बैठक रेस्ट हाउस (विश्राम घर) कोटखाई में स हुई ंसंपन्न
आज दिनांक 20/11/2021 को आशा कार्यकर्ताओं संघ कोटखाई ब्लॉक की बैठक रेस्ट हाउस (विश्राम घर) कोटखाई में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पा मानटा सचिव ओमलता की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी आशा कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि भारतीय मजदूर संघ द्वारा 29/11/2021 को शिमला में प्रस्तावित धरने के प्रति आशा बहने भारतीय मजदूर संघ को सहयोग करेगी क्योंकि सरकार मात्र घोषणा पर ही आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य ले रही है। बैठक में सरकार से मांग की गई है कि आशा कार्यकर्ताओं को न्यूनतम वेतन दिया जाए और सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया है कि सरकार द्वारा दिए जा रहे भत्ते को आशा कार्यकर्ताओं के विभाग द्वारा समय दिया जाए। बैठक में प्रस्ताव पारित कर यह मांग की गई कि कोविड में किए गए टीकाकरण के दौरान कार्य का भुगतान किया जाए। बैठक में प्रस्ताव पारित कर यह मांग की गई कि कोविड के समय किए गए कार्य को अप्रैल और मई 2021 का प्रोत्साहन भत्ता शीघ्र दिया जाए। इस बैठक में निम्नलिखित आशा कार्यकर्ता ने भाग लिया संतोष माला, राधा, संगीता, शमशादकमलेश, कौशल्या,उमा, रेखा, अंजलि।
0 $type={blogger}:
Post a Comment