मंडी के जंजैहली थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसाहोने से बच गया. जानकारी के मुताबिक, सराज क्षेत्र के तहत आने वाले लंबाथाच गांव में एचआरटीसी की बस की ब्रेक न लगने पर चालक ने उसे सड़क किनारे बने घर से टकरा दिया
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के जंजैहली थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसाहोने से बच गया. जानकारी के मुताबिक, सराज क्षेत्र के तहत आने वाले लंबाथाच गांव में एचआरटीसी की बस की ब्रेक न लगने पर चालक ने उसे सड़क किनारे बने घर से टकरा दिया. यदि चालक ऐसा नहीं करता तो दूसरी तरफ बस खाई में जा गिरती और बड़ा हादसा हो जाता. हादसे के समय बस में 13 लोग सवार थे जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं. मिली जानकारी के अनुसार, जंजैहली से मंडी के लिए वाया शिकावरी आ रही बस जैसे ही लंबाथाच गांव के बाजार की तरफ मुड़ी तो यहां की उतराई पर बस की ब्रेक नहीं लगी. हालांकि, बस की रफतार काफी कम थी.
0 $type={blogger}:
Post a Comment