*जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के महासचिव बने यशोधर तान्टा*
शिमला: जुब्बल की बढाल पंचायत से संबंध रखने वाले यशोधर तान्टा को जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण का महासचिव बनाया किया गया हैं। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने आधिकारिक तौर पर यशोधर तान्टा की नियुक्ति के आदेश ज़ारी किए हैं। इससे पहले भी
यशोधर तान्टा वर्ष 2006-12 तक
ब्लॉक युवा कांग्रेस जुब्बल-नावर-कोटखाई के अध्यक्ष रह चुकें हैं। यशोधर तान्टा ने कुलदीप सिंह राठौर, प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी, रोहित ठाकुर विधायक जुब्बल-कोटखाई, जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा, मोतीलाल डेरटा अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई का जिम्मेदारी सौंपने के लिए आभार व्यक्त किया हैं। यशोधर तान्टा ने कहा कि पूरी निष्ठा और सभी के सहयोग से जिम्मेदारी को निर्वहन करने की बात कही।
0 $type={blogger}:
Post a Comment