इस वर्ष मंडी मध्यस्था योजना के तहत ख़रीदे गए सेब की राशि का नगद भुगतान हो :- चेतन बरागटा

इस वर्ष मंडी मध्यस्था योजना के तहत ख़रीदे गए सेब की राशि का नगद भुगतान हो :- चेतन बरागटा

चेतन बरागटा ने एच पी एम सी से मंडी मध्यस्था योजना के तहत ख़रीदे जाने वाले सेब की ख़रीद को 15 नवम्बर तक बढ़ाने की मांग की है। बरागटा ने कहा कि अभी भी ऊंचाई वाले क्षेत्रो में सेब सीज़न चला हुआ है जिस कारण इस खरीद को जारी रखना अनिवार्य है। इस वर्ष भारी ओलावृष्टि और बेमौसमी बर्फ़बारी से सेब को भारी नुक़सान हुआ है। 
बाग़वानों को अधिकतर सेब MIS के तहत सरकार को बेचना पड़ रहा है और नक़दी का भुगतान ना होने से बाग़वान पर आर्थिक संकट गहरा सकता है।

बरागटा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि एच पी एम सी 15 नवम्बर तक मंडी मध्यस्था योजना के तहत सेब ख़रीद जारी रखे और बाग़वानों की आर्थिक परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए इस वर्ष 
मंडी मध्यस्था योजना के तहत ख़रीदे गए सेब की राशि का नगद भुगतान करे ताकि बागवान को आगामी वर्ष के ख़र्चे उठाने में कोई परेशानी न हो। 

प्रेषक :- 
राजीव मैहता
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment