शिमला: नावर क्षेत्र से सम्बंध रखने वाले भुपेश पानेट को जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण का महासचिव नियुक्त किया गया हैं। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने आधिकारिक तौर पर भुपेश पानेट की नियुक्ति के आदेश ज़ारी किए हैं। इससे पहले भुपेश पानेट , युवा कांग्रेस, पूर्व BDC मेमर ग्राम पंचायत टिक्कर,के साथ विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकें हैं। भुपेश पानेट ने कुलदीप सिंह राठौर, प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी, रोहित ठाकुर विधायक जुब्बल-कोटखाई, जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा, मोतीलाल डेरटा अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई का आभार व्यक्त किया हैं। भुपेश पानेठ ने समन्वय स्थापित कर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की बात कही हैं।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment