उबादेश क्षेत्र की शिमला से बाघी (दोपहर )बस लगभग 2 महीने से बंद पड़ी है । शिमला क्षेत्रीय प्रबंधक को कई बार सूचित किया गया है पर उन के कानों में जू तक नही रेंगती ।शिमला बाघी बस से हिमरी, रावलाक्यार, रामनगर, नगान, कलबोग, क्यारवी, चोगन कुल्टी, रत्नाडी, व बाघी पंचायत की जनता इस बस से प्रभावित होती थी। यह बस दूसरे दिन लोकल रूट पर बाघी से कोटखाई जाती थी जिस में स्कूल के बच्चे व सरकारी कर्मचारी को दिक्कतो का सामान करना पड़ रहा है।
अशोक जस्टा, विशाल भीकटा, रितेश चौहान, रोहित राजटा, संजीव राजटा, सुनील चौहान, अनिल हागटा, राहुल चौहान, शिशु पाल, मोहिन्दर चौहान, आदि ग्रामीणों ने सरकार व क्षेत्रीय प्रबंधक से अनुरोध किया है जल्द से जल्द शिमला बाघी बस सुचारू रूप से चल सके।
0 $type={blogger}:
Post a Comment