दरकोटी पंचायत में सड़क, पेयजल को मिलेगी प्राथमिकता :रोहित ठाकुर*



*दरकोटी पंचायत में सड़क, पेयजल को मिलेगी प्राथमिकता :रोहित ठाकुर*

जुब्बल-नावर-कोटखाई में बाग़वानी और पर्यटन की दृष्टि से सड़कों की विशेष महत्वता को देखते हुए सड़को को प्राथमिकता दी जाएगी।  यह बात जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने ग्राम पंचायत दरकोटी के पड़शाल में आयोजित जन आभार कार्यक्रम के दौरान कही। रोहित ठाकुर ने भारतीय संविधान के शिल्पी बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनके द्वारा वंचित और पिछड़े वर्गों के उदारीकरण के लिए किए गए योगदान को भी याद किया। रोहित ठाकुर ने कहा कि दरकोटी पंचायत में खड़ापथर-चैन्दल, भामटा-राजदरबार, गाजटा-झंडोली,  कुड़ी-खड़ियाना -दरकोटी, कराली-हलई, *सैंताड़ी-मंदरोली* सड़क सम्पर्क मार्ग कांग्रेस पार्टी की देन हैं। उन्होंने कहा कि  बाग़वानी हमारा मुख्य व्यवसाय है और सड़के इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जुब्बल-नावर-कोटखाई में हर क्षेत्र का एक समान दृष्टिकोण के साथ विकास करने का प्रयास किया है जिसे आगे भी ज़ारी रखा जाएगा। रोहित ठाकुर  ने कहा कि दरकोटी पंचायत में पेयजल की समस्या को देखते हुए पूर्व कांग्रेस कार्यकाल (2012-17) में उठाऊ पेयजल योजना प्रस्तावित की गई थी जिसे अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दरकोटी पंचायत की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-2 अन्य मूलभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि  गुम्मा के CA Stores को ₹16.48 करोड़ की लागत से पूर्व काँग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत  ₹1134 करोड़ रूपये के बाग़वानी  विकास प्रोजेक्ट के तहत स्तरोन्नत किया जा रहा हैं जिसे अप्रैल, 2022 तक तैयार कर जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के लिए गत्त चार वर्षों से लम्बित पड़ी डीपीआर को स्वीकृति प्रदान करने और सड़कों के कछुआ चाल से चले हुए कार्य को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समग्र और एक समान दृष्टिकोण के साथ विकास करवाने के लिए वचनबद्ध हैं । रोहित ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र और बाग़वानों की समस्याओं को विधानसभा के भीतर और सरकार के समक्ष मज़बूती के साथ उठाकर हल करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2022 के आम चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ़ सेमीफ़ाइनल में जनता ने काँग्रेस पार्टी को 4-0 से जीताकर संकेत दे दिया है कि 2022 में भारी बहुमत के साथ काँग्रेस सरकार सत्ता में वापिसी करेंगी। रोहित ठाकुर ने दरकोटी पंचायत की समस्त जनता का कांग्रेस पार्टी को अपार स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने दरकोटी पंचायत के काँग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम और मेहनत का फल हैं। विधायक रोहित ठाकुर ने जन समस्याओं को भी सुना और जल्द ही विभागों के अधिकारियों से संवाद कर निपटारा करने का आश्वासन दिया।  जन आभार कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत दरकोटी की प्रधान बीना सावंत, पंचायत समिति की पूर्व उपाध्यक्ष संधिरा रांटा, पूर्व में पंचायत प्रतिनिधि श्याम लाल औमटा,रोशन लाल चौहान व राजिंदर गांगटा भी मौजूद रहें।

*
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment