शिमला के नारकंडा में हिमस्खलन की चपेट में आई कार, तीन लोग घायल
शिमला,,,शिमला के नारकंडा में बतनाल के पास ग्लेशियर गिरने की घटना सामने आई है। ग्लेशियर गिरने के कारण वहां से गुजर रही एक कार नंबर HP-06A- 6203 चपेट में आ गई। जिस समय ये हादसा पेश आया है उस समय कार में करीब तीन लोग सवार थे। हिमस्खलन की चपेट में आने से कार सवार चमन लाल निवासी गांव बाई कुमारसैन, स्पीटी पुत्री चमन लाल और चमल लाल की पोती इनाया को हल्की चोटें आई हैं।
0 $type={blogger}:
Post a Comment