भारतीय जनता युवा मोर्चा जुब्बल नावर कोटखाई की बैठक आज जुब्बल पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई।

भारतीय जनता युवा मोर्चा जुब्बल नावर कोटखाई की बैठक आज जुब्बल पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में युवा मोर्चा के प्रांत उपाध्यक्ष संदीप छींटा, जिला अध्यक्ष विनोद हेटा, तथा मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा एवं मंडल महामंत्री यशपाल शर्मा विशेष तौर पर बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक का आरंभ प्रदेश के उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष तथा मंडल के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया इसके पश्चात वंदे मातरम राष्ट्रगीत किया गया । अखिल पिरटा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ने सभी का स्वागत किया तथा सभी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों का परिचय करवाया युवा मोर्चा के प्रांत उपाध्यक्ष संदीप छींटा ने युवा मोर्चा के बारे में सभी युवाओं को अवगत कराया तथा मंडल में युवा मोर्चा को सशक्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया ।
जिलाध्यक्ष विनोद हेटा ने सभी युवाओं को मोर्चा द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों तथा आगामी संगठनात्मक कार्यों की जानकारी दी गई और कहा कि शीघ्र ही मंडल कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा तत्पश्चात वन बूथ ट्वेन्टी यूथ का भी गठन कर दिया जाएगा। 
मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी जिसमें युवाओं की अग्रणी भूमिका है एवं युवाओं को अपने विचारों से अवगत कराया ।
मंडल महामंत्री यशपाल शर्मा ने युवाओं को भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का आव्हान किया तथा देश व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जाने वाली जन कल्याण कारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने मे अपनी भूमिका निभाए।

बैठक के पश्चात् भारतीय जनता युवा मोर्चा जुब्बल नावर कोटखाई द्वारा आज जुब्बल बस स्टैंड में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने पर युवा मोर्चा द्वारा हस्ताक्षर अभियान किया गया । इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारी एवं जुब्बल के आम जनता द्वारा हस्ताक्षर अभियान में हिसा लिया गया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मोहित कांगटा, साहिल शर्मा, संजय शेठी, सुरेश लालटा, करण कालटा, राहुल सावंत, अर्जुन राठौर, संजय, हार्दिक चौहान, अनुभव चौहान, लक्ष्य उम्टा, विक्रांत किमटा, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, रोहित उपस्थित रहे ।
जारीकर्ता
अखिल पिरटा, मंडल अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, जुब्बल नावर कोटखाई।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment