डल्हौजी में पांच दुकाने जल कर राख, अग्निशमन ने पाया आग पर काबू
सुबह तकरीबन 3 बजे लगी आग, आग लगने का कारण शॉट सर्कट बताया जा रहा है
20 हजार की फोरी राहत भी प्रशासन की तरह से दे दी गई है
हिमाचल में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है आज सुबह तकरीबन 3 बजे पर्यटन नगरी डल्हौजी के गांधी चौक के माल रोड के मुख्य बाजार दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया जिसकी चपेट में 5 दुकाने आ गयीं ओर जल कर राख हो गई दुकानों के बीच रखा सामान भी जल गए प्राम्भिक जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्कट बताया गया और अभी शुरुआती जांच में 15 से 20 लाख का नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है लेकिन यह ओर भी बढ़ सकता है वही स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी। वहीँ आई पी एच विभाग के कर्मचारियों व् एयर फाॅर्स स्टेशन डलहौजी का अग्निशमन दस्ता भी आग पर नियंत्रण पाने में जुट गया था। लेकिन आग इतनी भीषण थी की इसने पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिस जगह से आग भड़की उस भवन के नीचे होटल के कमरे हैं। गनीमत रही की आग को काबू कर लिया गया,अन्यथा होटल व साथ ही स्थित अन्य बाजार खाक हो सकता था।
0 $type={blogger}:
Post a Comment