ठियोग :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ठियोग इकाई द्वारा ठियोग महाविद्यालय की बन्द पड़ी हुई सड़क को खोलने हेतु धरना प्रदर्शन किया

दिनाक 18/02/2002को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ठियोग इकाई द्वारा ठियोग महाविद्यालय की बन्द पड़ी हुई सड़क को खोलने हेतु धरना प्रदर्शन किया गया ।यह  सड़क लगभग 5-6 महीने से बंद है। जिसके कारण  विद्यार्थियों व शिक्षकों को महाविद्यालय पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा  SDM ठियोग को महाविद्यालय की बन्द पड़ी सड़क को खोलने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा 28 फरवरी 2022 तक सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है यदि यह कार्य 28 फरवरी से पहले शुरू नहीं होता तो विद्यार्थी परिषद् द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment