सड़क हादसे में भरमौर के दो युवकों ने गवाई जान, मौके पर मौत
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दोनो युवक
मनीष ठाकुर-भरमौर
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बीती रात एक निजी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले दोनों युवक भरमौर के कलकौता गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार बीती रात भरमौर से लाहल की ओर जा रही एक पिकअप वाहन नम्बर एचपी 46-1843 ददमा के पास हनुमान मंदिर के नजदीक सड़क से नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई। इस दुर्घटना में गाड़ी के दुर्घटना में मलकौता गांव के चालक अनिल कुमार सुपुत्र मेघा राम आशीष कुमार पुत्र अमरजीत की मौत हो गई। यह दोनों युवक अपने रिश्तेदार लाहल में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार देर शाम करीब 10:00 बजे के करीब ददमा के नजदीक हनुमान मंदिर के पास गाड़ी सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
0 $type={blogger}:
Post a Comment