कोटखाई की ग्राम पंचायत रामनगर के मिहाणी गांव में पिछले दिनों हुई आगजनी की घटना में मकान जलने पर युवा नेता चेतन बरागटा आज पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। जहां पर उन्होंने पीड़ित परिवारों को राशन व कम्बल सहायता स्वरूप भेंट किया।
चेतन बरागटा ने आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे भी वो पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर चेतन बरागटा के साथ जिला परिषद सदस्य अनिल कालटा, पप्पू देवा, अशोक जस्टा,रामनगर पंचायत उप प्रधान संजीव , ज्ञान वर्मा,कृष्ण लाल जनारठा, मेहर चंद जनारठा और संजीव शामिल रहे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment