शिमला :विधायक विक्रम आदित्य सिंह ने विधानसभा में सरकार को घेरा ।*


*विधायक विक्रम आदित्य सिंह ने  विधानसभा में सरकार को घेरा ।*

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन ही विक्रम आदित्य सिंह ने सरकार को आड़े हाथो लेते हुए भाजपा सरकार से बीते साड़े चार वर्षों में पांच ऐसे बड़े कार्य पर सवाल पूछे जो भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश में किए हो ।विक्रम आदित्य सिंह ने विधानसभा के अपने अभिभाषण में लाखों बेरोजगार युवाओं के बारे में भी चर्चा की और साथ कहा कि जो बिलासपुर में एम्स बना है वह पूर्व सीएम राजा वीरभद्र सिंह की देन है | उन्होंने भाजपा पर तीखे सवालों से प्रहार करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई मैं RSS और भाजपा का कोई योगदान नहीं रहा उसमें भी कांग्रेस पार्टी का अतुलनीय योगदान रहा है । विधायक विक्रम आदित्य ने सरकार का घेराव  करते हुए कहा कि 1913 से लेकर 1919 तक भाजपा के आदर्श  अंग्रेजों को माफीनामा भेजते रहे , उन्होंने अपने अभिभाषण में भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा हिमाचल को तोड़ने की कोशिश की जा रही है हिमाचल को कई भागों में बांट कर क्षेत्रवाद को बड़ावा दिया जा रहा है । विक्रम आदित्य सिंह  ने कहा कि जो नेता प्रदेश की जनता का बिना किसी क्षेत्रवाद के भाव से एक समान विकास करेगा हिमाचल प्रदेश उसका है । विधायक विक्रम आदित्य सिंह ने कर्मचारी वर्ग के लिए OPS पुरानी पेंशन स्कीम बेहाल करने की बात कही॥
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment