यूक्रेन में अभी भी फंसे है प्रदेश के 58 छात्र, 410 छात्र सकुशल लौटे प्रदेश सीएम ने सदन में दी जानकारी।
शिमला: यूक्रेन में फँसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए सरकार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में वक्तव्य देकर बताया कि यूक्रेन में फंसे बच्चों के लिए सरकार चिंतित है। प्रधानमंत्री ने भारतीयों की वापसी के लिए काम कर रहे हैं। बच्चों के अभिभावकों से लगातार सम्पर्क कर रही है।उन्होंने बताया कि यूक्रेन से 410 छात्र सकुशल प्रदेश आ गए है जबकि 58 छात्र यूक्रेन व पड़ोसी देशों में फंसे है। खारकीव से भारतीय निकल चुके है जबकि सुम्मी में अभी भी छात्र फंसे है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment